गुना, मई 11 -- शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद विपक्षी पार्टियां स्पेशल सेशन बुलाने की मांग कर रही हैं। विपक्ष मुख्यत:कांग्रेस चाहती है कि इस स्पेशल सेशन में पीएम मोदी भी उपस्थित रहें। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को भारत और चीन के बीच हुए 1962 में हुए युद्ध के दौरान जवाहरलाल नेहरू के बुलाए स्पेशल सेशन की याद दिलाई। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू ने यह सेशन तब अटल बिहारी वाजपेयी के अनुरोध पर बुलाया था। उन्होंने पूछा कि क्या भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सर्वदलीय बैठकों में भाग लें और सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए,क्योंकि नए घटनाक्रम-पहलगाम आतंकी हमला,ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार सैन्य टकराव के बीच भारत और पाकिस्तान के बी...