बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- सत्ता संग्राम : नालंदा विस चुनाव 03 : 1962 : जिले में पहली दफा 7 विधानसभा क्षेत्र बने और जीते 7 प्रतिनिधि वर्ष 1952 में 7, 1957 में 5 के बाद 1962 में 3 सीटों में सिमटी कांग्रेस आते ही छाने लगी स्वतंत्र पार्टी, इस्लामपुर सीट जीती और अन्य 2 पर बनी उपविजेता दिग्गज लाल सिंह त्यागी हिलसा से हारे, तो चंडी से रामराज सिंह ने पदार्पण के साथ ही बनायी गहरी पैठ इस्लामपुर विधानसभा सीट फिर से आयी अस्तित्व में, 1957 में नहीं थी फोटो : किला इस्लामपुर : इस्लामपुर का किला यानि दिल्ली दरबार। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा जिले में विधानसभा का तीसरा यानि वर्ष 1962 का चुनाव भी कई मायनों में अलग रहा। खासकर, कांग्रेस के लिए। इसके सिकुड़ने का सिलसिला इस कदर बढ़ा कि सात में से तीन सीटों पर आ गयी। पहले चुनाव 1952 में सातों सीटों पर क...