नई दिल्ली, अगस्त 1 -- सीएफमोटो (CFMoto) ने चीन में एक नया स्कूटर 150 ऑरा (Aura) लॉन्च किया है, जो पुराने दौर की झलक लिए हुए बेहद आकर्षक रेट्रो डिजाइन में आया है। इसे देखकर पहली नजर में ही लैम्ब्रेटा (Lambretta) या कीवे सिक्सटीज (Keeway Sixties) जैसे स्कूटरों की याद आ जाती है, लेकिन टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में ये बिल्कुल मॉडर्न है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का नया प्लान, कंपनी अब कारों के अलावा ड्रोन और हवाई वाहन भी बनाएगीCFMoto 150 ऑरा में क्या खास? इस स्कूटर की डिजाइन में रेट्रो स्टाइलिंग और मॉडर्न टच है, जो 1960 के दशक की याद दिलाती है। इसमें गोल एलईडी हेडलाइट, चौड़े और कर्वी बॉडी पैनल और फ्लैट सीट इसे क्लासिक लुक देते हैं। बावजूद इसके इसकी फिट-फिनिश और टेक्नोलॉजी इसे एक प्रीमियम फील देती है।15...