नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का गाना 'कारवां' दर्शकों की जुबां पर चढ़ गया है। यह सॉन्ग रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो गया था और फिल्म में इसे देखने को बाद अब दर्शकों के दिलों में इसने अलग ही जगह बना ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाने का म्यूजिक साल 1960 में आई फिल्म 'बरसात की रात' से इंस्पायर्ड है। इस फिल्म का म्यूजिक रोशन ने दिया था और कम लोग जानते हैं कि 1960 में भी इस गाने को नुसरत फतेह अली खान साहब के पिता की एक कव्वाली से लिया गया था, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि दुर्भाग्यवश तब इसे क्रेडिट नहीं दिया गया।पुराने गाने का रीमेक है धुरंधर का सॉन्ग आरजे सचिन साहनी ने अपने एक वीडियो में बताया, "धुरंधर का यह गाना 'कारवां' आया 'बरसात की रात' से। वहीं वो गाना आया था ना 'बुतकादे की कदर मुझे' से। इस कव्वाली को 50 क...