गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षा केंद्र निर्धारण से जुड़ी सभी 392 आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। केंद्र निर्धारण प्रक्रिया के दौरान कई विद्यालयों ने क्षमता, दूरस्थ केंद्र आवंटन और केंद्र सूची में नाम नहीं होने जैसे मुद्दों पर आपत्तियां दर्ज कराई थीं। तहसील स्तरीय जांच और जिला समिति की समीक्षा के बाद इन सभी आपत्तियों पर निर्णय लेते हुए अंतिम प्रस्तावित सूची में संशोधन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 196 विद्यालयों को केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे गये है। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जिला समिति ने आपत्तियों की जांच के आधार पर 13 नए परीक्षा केंद्र बढ़ाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ह...