देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के जिन परिषदीय विद्यालयों के ऊपर, विद्यालयों के परिसर व परिसर में ट्रांस्फार्मर लगे हैं विद्यालय परिसर से हटाने का शासन द्वारा निर्देश दिया गया था शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग में बेसिक शिक्षा विभाग को इस्टीमेट बनाकर भेजा था। जिसमें कुल 196 विद्यालयों के परिसर या उनके ऊपर से निकले विद्युत तार व ट्रांसफार्मर हटाने के लिए चिन्हित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्युत विभाग को इन तारों को हटाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि भेजी है। वहीं विभाग ने इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले के सोलह विकास खंडों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कुल 2120 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। वर्षों से कुछ विद्यालयों के ऊपर या नजदीक से होकर निकले विद्युत तारों को नहीं हटाये जाने से इन विद्यालयों...