किशनगंज, अप्रैल 23 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कस्वाकलियागंज पंचायत स्थित सेठाबाड़ी गांधी पुस्तकालय 66 वर्ष बाद भी उद्धारक की बाट जोह रहा है। 1958 में गांधी पुस्तकालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन विडम्बना ही है कि छह दशक से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इस पुस्तकालय से यहां के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका। और न ही सरकारी स्तर से पुस्तकालय को मान्यता मिल सकी है। इस बाबत पोठिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो. आसिफ ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा व विधानसभा चुनाव में गांधी पुस्तकालय को मतदान केंद्र के रूप में उपयोग किया जाता है। जानकारी के अनुसार गांधी पुस्तकालय भवण का निर्माण देश की आजाद के बाद सन 1958 को कराया गया था। भवण निर्माण के लिए खगेश्वर प्रसाद शर्मा ने अपनी जमीन तत्काल पुस्तकालय के नाम से दान की थी। गांधी पुस्तकालय ...