जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- किंजर , एक संवाददाता किंजर पंचायत क्षेत्र के नगला ग्राम में सन 1956 से लगातार माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा है। नगला ग्राम निवासी सह सरपंच संजू सिन्हा के पति रामदेव कुमार ने बताया कि मेरे गांव में बहुत दिनों से माता दुर्गा की पूजा होते आ रही है। उन्होंने बताया कि नगला ग्राम के किसान भुवन महतो और ग्रामीण चुटर साव ने पूजा प्रारंभ की थी तब से दिनों दिन पूजा की भव्यता बढ़ती गई। दुर्गा पूजा में अल्पसंख्यक समाज के डॉक्टर कयूम अंसारी पूर्व मुखिया वासुदेव सिंह के साथ मिलकर मां दुर्गा की पूजा की तैयारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते थे। अब नगला के नवयुवकों ने जिम्मेवारी पूरी तरह संभाल रखी है। इस बार काफी आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है। पंडाल एनएच 33 जहानाबाद किंजर मुख्य पथ के बिल्कुल कभर कर बना...