साहिबगंज, अगस्त 18 -- तीनपहाड़। मुहर्रम के चालीस दिन बाद इमाम हुसैन की शहादत की याद में सोमवार को तीनपहाड़ में चेहल्लुम मनाया जाएगा। चेहलुम हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की करबला के मैदान में शहादत की याद में मनाया जाता है। चेहल्लुम को लेकर कमेटी के सदस्यों ने तैयारी पूरी कर ली है। चेहल्लुम के दिन तीनपहाड़ के इमामबाड़ा से दोपहर में ताजिया निकाल कर भ्रमण कराया जायेगा। इस दौरान बाहर से आने वाले व स्थानीय खिलाड़ियों की ओर से पारम्परिक हथियारों से जगह जगह पर गोल बनाकर खेल व करतब दिखाया जायेगा। आकर्षक खेल व करतब दिखाने वालों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जुलूस के दौरान युवाओ के द्वारा तबरुख (खीचड़ा) व शरबत बांटा जायेगा। दरअसल,पूरे क्षेत्र में सिर्फ तीनपहाड़ में ही चेहल्लुम बड़े पैमाने पर होता है। इस वजह से तीनपहाड़ में काफी भीड़ उमड़ती है। दूर दराज से ...