कटिहार, मई 30 -- कटिहार, एक संवाददाता दो ऑटो में सीट के नीचे शराब छिपाकर ले जाने वाले चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा निवासी सुकेश कुमार रौतारा निवासी शंभू पासवान के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल से 195 लीटर विदेशी शराब लेकर रौतारा पहुंचाने जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...