हापुड़, अगस्त 15 -- नगर पालिका स्थित सभागर में जिला प्रशासन व प्रीत बिहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका की स्मृति पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। नगर पालिका में जिंप अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, डीएम अभिषेक पांडेय व एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने विभाजन के मृतकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय कर दिया। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महापौर गाजियाबाद सुनीता दयाल ने कहा कि यह विभाजन ऐसा है था कि मानव शरीर के दो टुकड़े कर दिए गए हो यदि हमारे शरीर में से कोई भी एक अंग काट दिया जाता है तो वह जीवन नर्क समान हो जाता है उन्होंने बताया की 1947 में जब यह विभाजन राजनीतिक फायदे के लिए हुआ तो जिन्होंने यह विभाजन किया उन्हें तो बहुत लाभ हुआ परंतु देश की जनता ...