गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले के 1946 पीडीएस की दुकानों से सोमवार को दूसरे दिन पीएच व अंत्योदय कार्डधारियों में राशन बांटे गए। एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत सभी कार्डधारियों को इसी माह जून, जुलाई और अगस्त का राशन (अनाज) फ्री में मिलना है। योजना के तहत पहली जून से कार्डधारियों को जून और जुलाई महीने का राशन सम्बंधित पीडीएस दुकानों से दिया जा रहा है। विभाग की मानें तो 15 जून के बाद अगस्त माह का राशन कार्डधारी सम्बंधित दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। पीएच और अन्त्योदय कार्डधारियों की संख्या जिले में 04 लाख 30 हजार 312 है। सबसे अधिक कार्डधारी जिले के जमुआ प्रखंड में हैं। यहां 49074 कार्डधारी है, वहीं धनवार में 48608, गिरिडीह में 42549 और डुमरी में 40570 कार्डधारक हैं। डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि सभी पीडीएस...