संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद में बिना कागजात के स्कूली वाहन बेखौफ चल रहे हैं। इन वाहनों से नौनिहालों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा कई बार वाहन स्वामियों को वाहनों के कागजात को ठीक कराने के लिए नोटिस भी दी गई। फिर भी ये वाहन स्वामी मनमर्जी से छात्रों को विद्यालय लाने व ले जाने का कार्य करवा रहे हैं। जिससे हमेशा खतरा बना हुआ है। परिवहन विभाग के आंकड़े की बात करे तो जिले में 734 स्कूली वाहन हैं। जिनमें बस से लेकर मैजिक तक शामिल हैं। इनमें से 543 वाहनों के कागजात पूरी तरह से फिट हैं। वही 194 वाहन ऐसे हैं जो कि बिना कागजात के सड़कों पर चल रहे हैं। इनसे विद्यालयों में छात्रों के लाने व लेजाने के कार्य करवाए जा रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा जून माह में ही इन वाहन स्वामियों को फिटनेस बनवाने ...