भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित मारवाड़ी पाठशाला केंद्र पर सोमवार से मध्यमा परीक्षा की शुरुआत हो गई। पहले दिन परीक्षा में कुल 217 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जबकि इनमें से 194 ने परीक्षा दी और 23 अनुपस्थित रहे। इस बाबत केंद्राधीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन किया गया। द्वितीय पाली में संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा हुई। अब मंगलवार को पहली पाली में संस्कृत सामान्य (अनिवार्य तृतीय पत्र) और हिन्दी (अनिवार्य चतुर्थ पत्र) की परीक्षा होगी। जबकि परीक्षा का समापन 30 जनवरी को हो जाएगा। इधर, प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन तीन फरवरी से शुरू होकर चार फरवरी तक होगा। वहीं मध्यमा परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य 13 फरवरी से शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...