भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार को मायागंज अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों की भीड उमड़ी। शनिवार को यहां पर ओपीडी में 1938 मरीजों का इलाज हुआ। इतनी संख्या में मरीजों के आने से जांच-इलाज के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। सबसे ज्यादा तो एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए मरीजों की लाइन लगी रही। वहीं करीब दो सप्ताह बीतने के बावजूद मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में संचालित सीटी स्कैन जांच सेंटर की समस्या (कूलिंग सिस्टम काम न करना) को ठीक नहीं कराया जा सका। लिहाजा गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक की दौड़ लगानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...