बक्सर, सितम्बर 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह ने किया। इस दौरान शहरी फुटकर दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना के दूसरे चरण के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि बक्सर नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत कुल 1938 फुटपाथी दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया। जिसमें 1235 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृति और 1225 फुटकर दुकानदारों को ऋण प्राप्त हो गया है। नए योजना में पहला किस्त पंद्रह हजार, दूसरी किश्त पच्चीस हजार व तीसरी किश्त के रुप में पचास हजार का ऋण दिया जायेगा। बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य कोविड-19...