अररिया, अगस्त 21 -- प्रतिदिन दो शिफ्टों में दिया जा रहा प्रशिक्षण, 31 अगस्त तक चलेगा प्रशिक्षण एमडीएम की गुणवत्ता, मात्रा, सुरक्षा, समयबद्धता व पारदर्शिता से संबंधित किया जा रहा क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से रसोईया सह सहायकों को प्रशिक्षण संबंधी लघु फिल्म दिखाया गया। अररिया, वरीय संवाददाता बुधवार से अररिया जिले में मध्याहन भोजन योजना (पीएम पोषण योजना) से आच्छादित 1933 विद्यालयों में कार्यरत 6314 रसोईया सह सहायकों के लिए एक दिवसीय क्षमता संर्वधन प्रशिक्षण शुरू हुआ। रसोइया सह सहायकों को यह क्षमता वर्द्धन प्रशिक्षण शिफ्टवाइज दिया जा रहा है। बुधवार को इसका शुभारंभ एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्जलित कर किया। मौके पर एमडीएम डीपीओ ने बताया कि जिले के 1933 विद्यालयों में कार्यरत 6314 रसोईया सह सहायकों के लिए 2...