नई दिल्ली, जुलाई 28 -- लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि यूएन में शामिल 193 देशों में से केवल तीन ऐसे देश थे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन नहीं किया था। बाकी के देशों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव द्विपक्षीय मामला था। किसी अन्य देश के दखल से ऑपरेशन सिंदूर को नहीं रोका गया था बल्कि डीजीएमओ के स्तर पर पाकिस्तान ने ही आगे बढ़कर ऑपरेशन रोकने की गुहार लगाई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून तक पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 9 मई को...