जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- पूर्वी सिंहभूम में कांग्रेस पार्टी के 1227 बूथ लेवल एजेंट-2 (बीएलए-2) नहीं हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पार्टी हर बूथ पर अपना एक बीएलए-2 बनाना चाहती है, ताकि वे पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सकें। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सभी दलों से लंबे समय से बीएलए-2 का नाम मांग रहे हैं। परंतु भाजपा ने भी जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र के बीएलए-2 का नाम नहीं दिया है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अब इसको लेकर गंभीर है। इसके आलोक में जिला कांग्रेस ने शेष बची पंचायत कमेटियों एवं प्रखंडवार बीएलए-2 का चयन कर बूथ वार फॉर्म भरकर जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। पंचायत कमेटी गठन और बीएलए-2 की नियुक्ति को पांच दिवसीय सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए प्रखंड संग...