चंदौली, अप्रैल 25 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में गुरुवार को 192 आवास के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का प्रमाण पत्र एडीओ कोआपरेटिव सुनिल राज पाल ने आवास का प्रमाण पत्र दिया। प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर क्षेत्र के दिव्यांग व्यक्ति, कुष्ठ रोगी, मुसहर, कोल, दैवीय आपदा से पीड़ित व निराश्रित महिलाओं को आवास देने का निर्देश दिया था। जिनके पास कोई अपना पक्का मकान उपलब्ध न हो। ऐसे पात्र लोगों का चयन कर उनको पक्का मकान दिया जा सके। इस दौरान 192 लोगों का चयन मुख्यमंत्री आवास के लिए किया गया। चयन के साथ ही आवास की पहली किस्त 40 हजार उनके खाते में भेज दिया गया। जिससे आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके। एडीओ कोआपरेटिव सुनिल राज पाल ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पा...