बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- 192 पदों पर गृहरक्षकों की होगी बहाली , आए 9270 आवेदन फोटो 26मनोज03- कलेक्ट्रेट में होमगार्ड बहाली के लिए बैठक करते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में शनिवार को गृहरक्षकों की बहाली व अभ्यर्थियों के चयन को लेकर डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बताया कि जिले में 192 पदों पर बहाली के लिए 9270 आवेदन आये हैं। शारीरिक मापदंड व दौड़ के लिए चेवाड़ा के आजाद मैदान का चयन किया गया है। मैदान का समतलीकरण, बैरीकेडिंग एवं ट्रैक बनाया जा रहा है। साथ ही टेंट, पंडाल, कुर्सी, रोशनी, पेयजल, साफ-सफाई, मेडिकल टीम, अग्निशमन यंत्र समेत समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि गृहरक्षकों के चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष,...