पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पीलीभीत। जिला सेवायोजन कार्यालय और संघटक राजकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवदिया धनेश पूरनपुर में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 10 प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपने प्रतिनिधियों को भेजकर अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेले में 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 192 छात्र-छात्राओं का चयन कर नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। रोजगार मेला मुख्य अतिथि ऋतुराज पासवान रहे। रोजगार मेले की समस्त व्यवस्थाएं मेला प्रभारी डॉ. विनीतारानी की देखरेख में हुई। इस मौके पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत प्रकाश, जितेन्द्र कुमार शर्मा, आशीष राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...