नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में पहलगाम आतंकी हमले से लेकर 1917 के चंपारण सत्याग्रह का जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताया कि अप्रैल महीने में किए गए इस सत्याग्रह का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को एक नया मोड़ दिया था। इससे पहले मन की बात में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर देशवासियों को एक बार फिर आश्वस्त किया कि न्याय किया जाएगा और इस हमले के पीछे किसी भी आतंकी को नहीं छोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना ने हर किसी का दिल दुखी किया है। दुश्मनों को विकास रास नहीं आया। यह एक कायराना हरकत थी, जिसके किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चंपारण सत्याग्रह का जिक्र पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे चंपारण सत्याग्रह का भी ...