सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा। कार्तिक पुर्णिमा के मौके पर श्रीरामरेखा धाम में पहली बार चार नवंबर से राजकीय रामरेखा महोत्सव सह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम शुरु होगा। वैसे तो श्रीरामरेखा धाम में लगने वाले कार्तिक पुर्णिमा मेला का इतिहास काफी पुराना है। लेकिन पहली बार भगवान श्रीराम के चरणों से पवित्र इस भूमि में राजकीय महोत्सव का आयोजन होगा। बताया जाता है कि प्रसिद्ध एतिहासिक स्थल श्रीरामरेखा धाम में कार्तिक पुर्णिमा के मौके पर सन 1916 में रामरेखा मेला के साथ शुरु हुआ था। मेला की शुरुआत बीरू गढ़ के तत्कालीन राजा स्व. हुकूम सिंहदेव ने किया था। मेला से पूर्व दर्शन पूजन के लिए पवित्र गुफा में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगभग 17 वीं शताब्दी में ही प्रारंभ हुआ था। तब पवित्र गुफा में स्वयंभू शिवलिंग और राम नाम का ध्वनि निकलने वाला अदभुत शंख क...