चतरा, अगस्त 7 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। इस धार्मिक आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह अनुष्ठान सुबह 7 बजे से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने बताया कि रुद्राभिषेक पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। रात्रि में भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व बाहर से आए भजन कलाकार भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर पूजा-अर्चना एवं भंडारे में भाग लेने की अपील की है। स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। गांव ...