बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं। बिजली संबंधित शिकायतों की गुणवत्ता की जांच के लिए पॉवर कारपोरेशन द्वारा 10 दिन का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 25 अगस्त से शुरु किया गया है। निगम के अधिकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर प्राप्त उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायतों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। पॉवर कारपोरेशन के अधिकारी बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज उन शिकायतों की गुणवत्ता की जांच करेंगे,जिनका निपटारा हो चुका है। शासन के निर्देश पर पॉवर कारपोरेशन द्वारा यह कदम उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए उठाया गया है। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया, मई, जून, जुलाई और अगस्त में दर्ज कराई गई शिकायतें, जिनका समाधान कर दिया गया है, उनकी गुणवत्ता की दोबारा जांच होगी। इसके साथ ही अभियान के दौरान टोल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायतों की भी गुणवत्ता की जांच करा...