उन्नाव, अगस्त 1 -- उन्नाव। शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में 1912 की शिकायतों के निस्तारण में लेटलतीफी व विद्युत व्यवस्था न सुधरने की दशा में एमडी मध्यांचल ने नाराजगी जताते हुए सख्ती से पालन के आदेश दिए है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए। बताया कि छोटी बड़ी सभी शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें। अभियन्ता फोन उठाए और उपभोक्ताओं की सुनवाई अवश्य करें। असल मे इनदिनों उमस भरी गर्म से हर कोई तंग है। बदलते मौसमी अंदाज में भी लोग बिजली विभाग को अपना सहयोगी मानते है। तेज हवाओं में व्यवस्थाएं बदलती तो कभी शहर से गांव तक में एसी के कारण बिजली को अधिक झटका लगता। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एसी लोड अधिक ले रहे हैं। शहर में 10 हजार से अधिक एसी उपभोक्ता हैं। अधिकतर लोग सिंगल फेज से एसी चला रहे हैं। इससे लो वो...