लखनऊ, अगस्त 19 -- बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर-1912 पर दर्ज शिकायतें, जिनका निपटारा हो चुका है, उनका सत्यापन करवाया जाएगा। इसके लिए 25 अगस्त से एक सप्ताह का विशेष जांच अभियान चलेगा। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने इसके आदेश दिए हैं। डॉ. गोयल ने कहा कि मई, जून, जुलाई और अगस्त में दर्ज की गई शिकायतें, जिनका समाधान कर दिया गया है, उनकी फिर से जांच होगी। देखा जाएगा कि शिकायतें सही तरह से निपटाई गई हैं या नहीं? अभियान में उपभोक्ता संतुष्टि की भी पड़ताल की जाएगी। डॉ. गोयल ने कहा कि ट्रांसफार्मर फुंकने या खराब होने की सूचना मुख्यालय भेजी जाए। उन्होंने ऐसे ट्रांसफार्मरों की सूचना भी तलब की है, जहां ओवरलोडिंग है वहां डबल ग्रुप करवाना है। अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की एसीआर 31 अगस्त से पहले लिखन...