शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम की 1912 शिकायत निवारण सेवा उपभोक्ताओं के लिए बेअसर साबित हो रही है। यह हम नहीं ब्लकि सरकारी आंकड़े कहते हैं। जिले में बिजली से संबंधित दर्ज की जा रही शिकायतों का तय समय अवधि में समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजलीघर से लेकर अधिशाषी अभियंता कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, उसके बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ताओं की मंडल में सबसे अधिक शिकायतें खराब मीटर और बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर हैं। मंडल स्तर पर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 408 शिकायतें मीटर से संबंधित दर्ज की गई हैं, जबकि इसके बाद बिल गड़बड़ी की शिकायतों की संख्या है। मंडल में जिलेवार स्थिति देखें तो शाहजहांपुर जिले में बिल गड़बड़ी की 229 और खराब मीटर की 126 शिकायतें दर्ज हैं। बदायूं जिले मे...