नई दिल्ली, मई 6 -- डिजिटलीकरण के इस दौर में हमारी ज़िंदगी अब ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया जैसी सेवाओं पर बहुत हद तक निर्भर हो गई है। ऐसे में हमारी डिजिटल पहचान की सुरक्षा पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गई है। इसलिए एक यूनिक पासवर्ड होना बहुत जरूरी है। Cybernews की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2024 से अब तक 200 से ज्यादा डेटा ब्रीच हुए हैं, जिनमें 19 अरब (1900 करोड़) से ज्यादा पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। क्या हुआ है इस बार अलग? Cybernews की स्टडी बताती है कि 1900 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड अब डार्क वेब और हैकर फोरम पर उपलब्ध हैं। यह लीक कई हाई-प्रोफाइल ब्रीच जैसे कि Snowflake और SOCRadar.io जैसे मामलों का हिस्सा है। इससे करोड़ों लोगों की डिजिटल पहचान खतरे में पड़ चुकी है। रिसर्चर ने बताया कि लीक हुए पासवर्ड में से केवल 6% ही य...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.