नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Rashifal Janmashtami 2025: इस साल की जन्माष्टमी दुर्लभ संयोग लेकर आई है। माना जा रहा है कि ग्रहों का यह दुर्लभ व अद्भुत योग लगभग 190 सालों बाद बन रहा है। करीब 190 सालों के बाद सूर्य, गुरु, चंद्र देव और मंगल जन्माष्टमी 2025 पर एक जैसी स्थिति में होंगे। जन्माष्टमी पर सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में, चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में, मंगल कन्या राशि, और गुरु मिथुन राशि में। इसके साथ ही गजलक्ष्मी योग, गौरी योग, बुधादित्य योग, वेशी योग, राजराजेश्वर योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। गौर फरमाने वाली बात है साल 2025 में ग्रहों का संयोग वैसा ही बन रहा है जैसा कि साल 1835 में बना था। ऐसे में आज जन्माष्टमी के दिन की महत्वता काफी बढ़ गई है। ग्रहों की शुभ स्थति से जन्माष्टमी पर कुछ राशियों को जीवन में समृद्धि व खुशियों का आ...