आगरा, नवम्बर 24 -- बदलता मौसम लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। प्रतिदिन जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में 190 वायरल बुखार एवं 130 मरीज सांस रोग से पीड़ित पहुंचे। वहीं बदलते मौसम के चलते सर्दी, खांसी, जुकाम व डायरिया के मरीजों का भी उपचार किया गया। उन्हें ऐहियात बरतने की सलाह दी गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए 1271 मरीजों ने काउंटर पर पहुंचकर पर्चे बनवाए। इसमें 190 वायरल बुखार, 130 मरीज सांस रोग से पीड़ित होने पर उन्हें दवाएं लिखी गई। वहीं सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों को गुनगुने पानी के सेवन एवं ठंड से बचाव रखने के लिए कहा गया। इसके अलावा 62 मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सकों ने डायरिया की पुष्टि की। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचा...