अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले की 190 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की नियुक्ति होगी। बीसी सखी से रिक्त ग्राम पंचायतों की सूची सम्बंधित विकासखण्ड कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है। 15 नवम्बर तक आवेदन करने पर नियुक्ति सीडीओ अध्यक्षता वाली समिति लिखित व साक्षात्कार के आधार पर करेगी। उपायुक्त स्वत: रोजगार एसपी सिंह ने बताया कि बीसी सखी यानि बैंकिग करेस्पोंडेंट है जिसका कार्य माइक्रो-एटीएम/हैन्डहेल्ड डिवाइस/ लैपटाप के माध्यम से बैंकिग सेवाएं देकर ग्रामीणों तक बैंकिग सेवाओं को पहुंचाना है। ऐसा होने से न सिर्फ वित्तीय लेनदेन सुगमता होगी बल्कि ग्रामीणों के काम-धंधे में तेजी आने के साथ ही समय और खर्च में भी बचत होगी। बीसी सखी सरकारी स्कीम-आधारित सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान इत्यादि में रकम की आसानी से निकासी करने के साथ ही नए खा...