पीलीभीत, फरवरी 25 -- कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति बैठक डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी ने बिंदुवार प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभागीय प्रगति से अवगत कराया। डीएम ने बिन्दुवार समीक्षा कर निर्देश दिए। पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियों के वजन, गृह भ्रमण, राशन की फीडिंग की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने गुणवत्तापरक फीडिंग पर जोर दिया। 190 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 46 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की प्रोत्साहन राशि रोकने की कार्यवाही की गई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी ने जनपद की आठों परियोजनाओं की पोषण ट्रैकर एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा प्रस्तुत की, जिसमें बिंदुवार वजन, गृह भ्रमण, वीएचएसएनडी, सामुदायिक गतिविधियों...