बगहा, सितम्बर 27 -- बेतिया।19.92 करोड़ की लागत से बनने वाले बस स्टेशन आईटीआई सड़क के निर्माण का टेंडर फाइनल हो गया है। 2.63 किलोमीटर लम्बे सड़क निर्माण की जिम्मेवारी राज कंस्ट्रक्शन को मिला है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बस स्टैंड से शांति चौक के साथ-साथ आईटीआई चौक से पुलिस लाइन लिंक रोड का भी चौड़ीकरण शामिल है। इस सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से शहर में लगने वाली जाम से मुक्ति मिल जाएगी। साहेबगंज बेतिया फोरलेन से एनएच 727ए की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...