छपरा, अगस्त 16 -- छपरा, एक संवाददाता। जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने 19.21 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले बिन्दटोलिया पथ स्थित रतनपुरा में नये बस स्टैंड का शुक्रवार को शिलान्यास किया। नये बस स्टैंड के निर्माण होने से अब शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। यात्रियों को यहां से राज्य के कई जगहों पर जानेवाली बस भी आसानी से मिलेंगे। यह स्टैंड आवश्यक सुविधाओं से लैस रहेगा। षष्ठम् राज्य वित्त आयोग व जिला परिषद निधि से इसका निर्माण होगा। पटना के आलोक कुमार को इस बस स्टैंड की निविदा मिली है। बस स्टैंड एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बस स्टैंड में जिलास्तरीय, अंतरजिला त्व अंतर्राज्यीय बस सेवा के लिए अलग-अलग बस शेड भी बनेंगे । महिला-पुरुषों के लिये शौचालय, पेयजल, रोड, नाला, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों के ल...