बिजनौर, अक्टूबर 10 -- जिले में कई कारणों से करीब 19 हजार लाभार्थियों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रुक गई है। सॉफ्टवेयर में मामला पकड़ में आने पर किसानों को सम्मान निधि रुकी है। कृषि विभाग के अधिकारी इन किसानों का सत्यापन कराकर त्रुटियों को ठीक कराने में जुटे हैं ताकि योजना का लाभ किसानों को मिल सके। जिले के किसानों को हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त मिल गई है। इसमें कई कारणों जैसे पूर्व और वर्तमान लाभार्थी एक ही भूमि पर लाभ प्राप्त कर रहे है, पूर्व लाभार्थियों का अपूर्ण विवरण, भूमि विरासत के अतिरिक्त प्राप्त हुई है और नाबालिग लाभार्थियों के चलते करीब 19 हजार लाभार्थियों की पीएम किसान सम्मान निधि होल्ड हो गई है। ऐसे में विभागीय अधिकारी इन किसानों को योजना का लाभ दिलाने में जुटे हैं। इन किसानों का सत्यापन कराकर ...