नवादा, सितम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने नवादा जिले के नारदीगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी के मुंशी को 19 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर बाद करीब 2:30 बजे नारदीगंज मुख्य बाजार में हुई। मुंशी राकेश कुमार नारदीगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी गोपाल कुमार के कहने पर हंडिया गांव के परिवादी विष्णु कुमार से जमीन के दो केवाला का दाखिल खारिज के लिए घूस ले रहा था। इसी बीच पूर्व से घात लगाये सिविल ड्रेस में तैयार बैठे निगरानी टीम ने मुंशी को रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी डीएसपी सत्येन्द्र राम ने बताया कि घूस लेने के बाद कर्मचारी गोपाल ने मुंशी व परिवादी को रुपये लेकर राजगीर बस स्टैंड बुलाया। परंतु किसी प्रकार भनक लगने के कारण वह वहां नहीं पहुंचा और मोबाइल स्वीच ऑफ कर ...