लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी तथा कंप्यूटर लैब उपकरणों के रख-रखाव और सुव्यवस्थित संचालन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में आयोजित होगा। जिसमें जिले के चयनित 19 विद्यालयों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के निर्देशन में किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यह प्रशिक्षण मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दो कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय की ओर से प्रतिभागी के रूप में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा। सभी विद्यालयो...