बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। श्रीरामलीला महोत्सव व्यवस्थित हो और इसे कैसे जन-जन तक पहुंचाया जाए आदि विमर्श के लिए आयोजन समिति की बैठक की गई। बैठक में सुरक्षा, टेंट, सजावट, भोजन, प्रचार, विद्यालयों की व्यवस्था आदि विषयों पर वार्ता हुई। सनातन धर्म संस्था की ओर से आयोजित ऐतिहासिक श्रीरामलीला के छठवें वर्ष की तैयारी जोरों पर है। 31 अक्तूबर से गोविंदराम सक्सेरिया इंटर कॉलेज गांधीनगर के परिसर में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में बस्ती मंडल के 19 विद्यालय अपने-अपने प्रसंगों की विधिवत तैयारी कर रहे हैं। वहीं 10 स्कूलों श्रीमद्भगवद्गीता एवं श्री रामस्तुति आदि की तैयारी कर रहे हैं। रामलीला कार्यक्रम में 700 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय और उनके प्रसंगों की सूची, पोस्टर व पम्पलेट जारी किये गये। सोमवार को श्रीराम स्तुति के साथ बैइक शुरू की गई...