नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में अब 19 परिषदीय स्कूलों का विलय नहीं होगा। इन स्कूलों के बच्चे अपने पूर्व विद्यालय में ही पढ़ेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के इस फैसले से करीब 400 से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिली है, अब उन्हें पढ़ने के लिए घर से दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल इन विद्यालयों का विलय जिन स्कूलों में किया गया था वे एक किमी से ज्यादा दूर हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। शासन के निर्देश पर जिले में 50 से कम छात्रों वाले 72 स्कूलों के विलय का निर्देश जारी किया गया था। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीन शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नंगला चीती का प्राथमिक विद्यालय चीती में विलय हुआ है जिसकी दूरी दो किमी है। ऐसे कई स्कूल हैं जिनका विलय निरस्त किया जाना चाहिए। बी...