जामताड़ा, फरवरी 13 -- 19 से 28 फरवरी तक गांधी मैदान में श्रीरामकथा का होगा आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा के गांधी मैदान में राम कथा आयोजन समिति की ओर से 19 से 28 फरवरी तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन लाल बर्मन के आवास में प्रमुख धर्म प्रेमियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नित्य गोपाल सिंह ने की। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने वृंदावन के संत अंकित जी के सानिध्य में होने वाले राम कथा पर विस्तृत रूप से चर्चाएं की। इसे व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामकथा समिति के संजोयक तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि बैठक में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयारी की गई और जामताड़ा के बुद्धिजीवी और धर्म प्रेमियों को अलग-अलग व्यवस्था के निमित जिम्मेवारी दी गई। कार्यक्र...