श्रावस्ती, दिसम्बर 17 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया है कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके लिए19 से 25 दिसम्बर के बीच सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत तहसील मुख्यालय, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनशिकायतों के समाधान के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। विशेष कैम्पों में आम जनमानस को शासकीय सेवाओं की त्वरित उपलब्धता किये जाने के उद्देश्य से सर्विस डिलीवरी आवेदनों आय, जाति, निवास, खतौनी की नकल, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को जनसेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...