सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- शिवहर। गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 19 से 25 दिसंबर तक जिले में विभिन्न विभागों द्वारा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके तहत 19 दिसंबर को पंचायतों में राशन कार्ड निर्माण को लेकर शिविर लगाया जाएगा। जबकि 20 दिसंबर को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन होगा। वही 21 दिसंबर को एफआरसी पंजीकरण तथा 22 दिसंबर को आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए शिवहर लगाया जाएगा। 23 दिसम्वर को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड निर्माण तथा 24 दिसंबर को श्रमिक कार्ड निर्माण को लेकर शिविर का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को किसानों का निबंध करने के लिए पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। शिवहर 11 बजे से 4 बजे तक संबंधित पंचायत के पंचायत सरकार भवन अथवा पंचायत भवन में आय...