लातेहार, दिसम्बर 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। लातेहार उपायुक्त के निर्देशानुसार चंदवा प्रखंड में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पंचायतवार तिथि एवं स्थल इस प्रकार निर्धारित किए गए है। जिसमे 19 दिसंबर गुरुवार को चकला पंचायत भवन में चकला एवं कामता के ग्रामीण शामिल होकर शिविर का लाभ उठाएंगे। 20 दिसंबर शुक्रवार को सेरक पंचायत भवन में सेरक, बनहरदी एवं बारी, 21 दिसंबर शनिवार को चेटर पंचायत भवन में चेटर एवं सासंग, 22 दिसंबर रविवार को चंदवा पश्चिमी पंचायत भवन में चंदवा पश्चिमी, चंदवा पूर्वी एवं अलौदिया, 23 दिसंबर सोमवार को जमीरा पंचायत भवन में जमीरा, मालहन एवं डूमारो, 24 दिसंबर मंगलवार को लाधुप पंचायत भवन में लाधुप एवं बरवाटोली तथा 25 द...