बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती। जिले में कांवड़ यात्रा 19 जुलाई यानी शनिवार से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही बस्ती-अयोध्या फोरलेन से लेकर शहर में भदेश्वरनाथ मंदिर को जाने वाले सभी मार्गों पर रूट डायवर्जन को प्रभावी कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन प्लान गुरुवार को जारी कर दिया। फोरलेन व शहर में रूट डायवर्जन 19 जुलाई की सुबह आठ बजे से शुरू होकर 24 जुलाई की सुबह आठ बजे तक प्रभावी रहेगा। भीड़ का दबाव बने रहने पर रूट डायवर्जन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। भदेश्वरनाथ मंदिर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। साथ ही कांवड़ मार्ग पर भी विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आला अफसर भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। गुरुवार को कमिश्नर अखिलेश सिंह, डीआईजी संजीव त्यागी, डीएम रवीश गुप्त...