बागेश्वर, नवम्बर 23 -- कांडा। कांडा महोत्सव की यहां आयोजित बैठक में महोत्सव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। तय किया गया कि 19 दिसंबर से तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया जाएगा। इसके लिए एक शिष्टमंडल जल्द मुख्यमंत्री को निमंत्रण देने के लिए देहरादून जाएगा। महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा। कालिका मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित बैठक में महोत्सव को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा। मेहंदी, अल्पना, छोलिया नृत्य, शंख बजाओ समेत कई आकर्षक प्रतियोगिताएं होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...