मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह के सदस्य 19 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल बस स्टैंड गोलंबर पार्क में फाउंटेन की मरम्मत और द्वार का निर्माण नहीं होने के विरोध में यह निर्णय लिया गया है। संस्थापक सचिव अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि चार अगस्त को नगर आयुक्त से मिलने गये। नगर निगम में उपलब्ध रहने के बावजूद उनका समय नहीं मिला। महापौर निर्मला साहू को इस संबंध में अवगत कराया गया। तत्कालीन मंत्री नितिन नवीन तथा नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार द्वारा दिए गए आश्वासन को भी याद कराया। आयुक्त तिरहुत प्रमंडल द्वारा दिए गए निर्देश का पालन स्वतंत्रता दिवस के पूर्व नहीं किया गया तो 19 अगस्त से स्मार्ट सिटी कार्यालय के प्रांगण में अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह के सभी सदस्य आमरण...