गोपालगंज, मई 5 -- गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने लिया निर्णय ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए में लंबी दूरी की यात्रा करने में होगी सहूलियत थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अगामी 19 मई से शुरू एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन छपरा से शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन ,उधमपुर के बीच चलेगी। यह ट्रेन थावे जंक्शन और दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। यह जानकारी वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। जानकारी के अनुसार 05193 नंबर की छपरा-उधमपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को छपरा स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे ...