रांची, अप्रैल 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चल रही 19 शहरी जलापूर्ति योजनाओं को शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। पेयजल विभाग ने पहले ही अपने अंतर्गत चल रही योजनाओं को लेने के लिए नगर विकास विभाग से पत्राचार किया है। बजट सत्र में उठे मुद्दे के बाद पेयजल विभाग की कोशिश है कि संबंधित विभाग इस दिशा में तेजी से कार्रवाई करे। पत्राचार के पहले ही 19 शहरी जलापूर्ति योजनाओं के अवयवों को दोनों विभाग के संयुक्त दल के द्वारा भौतिक निरीक्षण भी किया जा चुका है। बता दें कि वर्तमान में संबंधित योजनाओं का संचालन व रखरखाव, बिजली बिल का भुगतान पेयजल विभाग कर रहा है। वहीं, इन योजनाओं से होने वाले राजस्व का टैक्स के रूप में उठाव नगर विकास विभाग कर रहा ...